Article by Prem Sadhak
जैसा की आप सब जानते ही है की ओ आई एफ (OIF) द्वारा हमारा “आस्क भगवान” ऍप अब Apple के AppStore (ऍप स्टोर) से भी निकाल दिया गया है। और Apple कंपनी द्वारा ऐसा इसलिए किया गया क्यूंकि पिछले महीने OIF ने उन्हें कोर्ट केस की धमकी ही दे डाली। मतलब पिछले ५ सालों से Apple कंपनी ने उन्हें घास ही नहीं डाली परन्तु कोर्ट केस के डर से उन्होंने हमें हमारा यह मामला अमेरिकन कोर्ट में लड़ने के लिए हमें आमंत्रित किया और तब तक हमारा “आस्क भगवान” ऍप AppStore से छुपाया जायेगा। अब हमें अमेरिका में ओ आई एफ (OIF) के विरोध में केस लड़नी है, फिर उसे जितना है, जीत के पेपर्स Apple कंपनी को दिखाने है और फिर वे हमारा
ऍप Apple के AppStore (ऍप स्टोर) पर फिर से उपलब्ध कराएँगे। और आप सब से तो ये छुपा नहीं है के कैसे ओ आई एफ (OIF) कोर्ट केसेस में जानभूझकर विलम्ब करती है।
अर्थात, कुल मिलाकर हमारे पास दो ही विकल्प थे, एक तो ओ आई एफ (OIF) से लम्बी लड़ाई लड़ते रहे या भगवान ओशो को फ़ैलाने का सपना ही छोड़ दे।
और यह सच भी है, क्यूंकि ३ साल पहले उन्होंने हमारा ऍप Google प्ले स्टोर से भी निकाल दिया था जो आज तक फिर से शुरू नहीं हुआ । परन्तु इसका अर्थ यह नहीं की हम निराश होकर भगवान के सन्देश को फैलाना ही बंद कर दे।
प्रेम साधक कहते है की “पिछले ५ सालो से मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए मै ओ आई एफ (OIF) को धन्यवाद देता हूँ। वे ऐसे कामो में सहायता तो कभी कर ही नहीं सकते, परन्तु जिस प्रकार उन्होंने मेरे मार्ग में बाधाएं डाली है एवं मेरे अहंकार को चुनौती देकर मुझे नेस्तनाबूत करने का अथक प्रयास किया है, उसके कारण हर बार मुझे कोई नयी
कल्पना सूझी है और हर बार मै पहले से ज्यादा भगवान ओशो का प्रचार कर रहा हूँ। और वही इस समय भी हुआ।
जिस दिन मुझे पता चला की मेरा “आस्क भगवान” ऍप AppStore से निकाल दिया गया है, उसी वेदना के क्षण मुझे विचार आया के मै इस परिस्थिति पर मात करूँगा और एक नया रास्ता जरूर ढून्ढ निकलूंगा। और बिना सोचे समझे मैंने इसकी घोषणा भी कर दी।
और आज मै आप सबको मेरे घोषणा पूर्ति की सुचना दे रहा हु। अब “आस्क भगवान” ऍप को भगवान ओशो की देशना का प्रसार करने के लिए किसी Apple (iOS), Google, YouTube या Facebook पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। हमने हमारा स्वयं का (database) डेटाबेस, स्वयं का (server) सर्वर, स्वयं की वेबसाइट बनाई है जो अब
“Mobile Responsive” है । इसका अर्थ अब आप किसी भी मोबाइल से “आस्क भगवान” वेबसाइट ऍप की तरह चला सकते है। तो देर किस बात की ? शीग्र ही अपने मोबाइल से www.askbhagwan.com पर जाईये और ओशो के रंग में रंग जाईये”